Time magazine has declared newly elected US President Joe Biden and Vice President Kamala Harris' Person of the Year 'for the year 2020. According to the news agency AFP, Joe Biden and Kamala Harris of the Democratic Party' Time Person of the Year has been elected. Significantly, Joe Biden defeated Donald Trump in the US presidential election by a huge vote. At the same time, Kamala Harris has been elected America's first black and first South Asian Vice President.
टाइम मैगजीन ने अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को साल 2020 के लिए 'पर्सन ऑफ द ईयर' घोषित किया है.समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन और कमला हैरिस 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' चुने गए हैं. गौरतलब है कि जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को भारी मतों से हराया है. वहीं, कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई उप-राष्ट्रपति चुनी गई हैं
#TimeMagazine #JoeBiden #KamalaHarris